KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध

Students can Download KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध, KSEEB Solutions for Class 8 Hindi helps you to revise the complete Karnataka State Board Syllabus and score more marks in your examinations.

Karnataka State Syllabus Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध

सेतुबंध Questions and Answers, Summary, Notes

I. वर्गों को जोड़कर शब्द बनाइए :

  1. ब् + आ + ल् + इ + क् + आ = __________
  2. क् + ऋ + प + आ + ल् + उ = __________
  3. म् + उ + र् + ग् + आ = __________
  4. ड् + र् + आ + म् + आ = ___________
  5. प् + इ + त् + आ + ज् + ई = ____________

उत्तरः

  1. बालिका;
  2. कृपालु;
  3. मुर्गा;
  4. ड्रामा;
  5. पिताजी।

KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध

a

II. कुछ शब्द बिना मात्रावाले होते हैं – जैसे कलम, शहर, नगर आदि। कुछ शब्दों के हर अक्षर में मात्रा होती है – जैसे किनारे, राधिका, देना आदि। ऐसे छ: शब्द लिखिए :

1) बिना मात्रावाले शब्द
______ _______ ________
______ _______ ________

2) मात्रावाले शब्द
______ _______ ________
______ _______ ________
उत्तरः

  1. नल, बस, हल, कलश, महल, टहल।
  2. मोजा, शिकारी, भिखारी, बालिका, प्राणी, कृपालु।

III. याद करके लिखिए :

  1. हमारा राष्ट्रीय पक्षी = _________
  2. हमारा राष्ट्रीय पुष्प = _________
  3. हमारा राष्ट्रीय चिह्न = _________
  4. हमारा राष्ट्रीय प्राणी = _________
  5. हमारा राष्ट्रगान = _________
  6. हमारी राष्ट्रभाषा = _________
  7. हमारा राष्ट्रीय खेल = _________

उत्तरः

  1. मोर;
  2. कमल;
  3. अशोक स्तम्भ;
  4. बाघ;
  5. ‘जन गण मन’;
  6. हिन्दी;
  7. हॉकी।

KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध

IV. जोड़कर वाक्य बनाइए :
KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध 1
उत्तरः

  1. मैं घूम रहा हूँ।
  2. हम खेल रहे हैं।
  3. तू क्या कर रहा है।
  4. तुम जा सकते हो।
  5. आप खेल रहे हो।
  6. वह रोज सुबह जल्दी उठता है।
  7. वे बाजार जाते हैं।
  8. यह गुलाब के फूल हैं।
  9. ये किताब मेज पर है।
  10. वे काम करते हैं।

V. इन सब्जी – मसालों का नाम हिंदी में लिखिए :
KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध 2

KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध 3
उत्तरः

सब्जी :

  1. मूली;
  2. चुकंदर;
  3. टमाटर;
  4. फलियां;
  5. भिंडी;
  6. प्याज;
  7. आलू;
  8. हरा धनिया;
  9. बैंगन;
  10. मिर्च।

मसालों:

  1. जीरा;
  2. काली मिर्च;
  3. मेथी;
  4. राई/सरसों के बीज;
  5. कच्चा अदरक;
  6. हल्दी;
  7. लौंग;
  8. इलायची;
  9. केसर;
  10. तिल।

KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध

VI. नीचे लिखे शब्दों के लिए वर्ग में से एक पर्यायवाची शब्द तथा एक विलोम शब्द ढूँढ़कर लिखिए :

इनाम, जोड़ना, अच्छाई, खोना, जवाब, मित्र, दुश्मन, होशियार, निर्मल, भूमि, सवेरा, बुराई, शाम, तिरस्कार, चूर-चूर करना, आसमान, प्राप्त करना, प्रश्न, मूर्ख, अपवित्र।
KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध 4
उत्तरः
KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध 5

VII. इन संख्याओं को हिंदी में लिखिए :

  1. \(\frac { 1 }{ 4 }\)
  2. \(\frac { 1 }{ 2 }\)
  3. \(\frac { 3 }{ 4 }\)
  4. 1\(\frac { 1 }{ 2 }\)
  5. 1\(\frac { 3 }{ 4 }\)
  6. 2\(\frac { 1 }{ 2 }\)

उत्तरः

  1. एक चौथाई;
  2. आधा;
  3. तीन चौथाई (पौन);
  4. डेढ़;
  5. पौने दो;
  6. ढ़ाई।

KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध

VIII. खाली जगहों में सही लिंग और वचन शब्दों को भरिएः
KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध 6

KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध 7
उत्तरः
KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध 8

KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध 9

IX. कन्नड़ या अंग्रेज़ी में अनुवाद कीजिए :

KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध 10

X. अपने गाँव आने के लिए निमंत्रण देते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।

बेलगावी
29 अप्रैल 2018

प्रिय मित्र रामनारायण,

तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर खुशी हुई कि तुम अच्छे अंक पाकर उत्तीर्ण हो गये। इस समाचार को सुनकर बहन माया, मेरे पिता और माताजी अत्यंत प्रसन्न हुए। मेरी परीक्षा एक हफ्ते के अंदर खत्म हो जायेगी। तुम जरूर अपनी छुट्टी बिताने के लिए यहाँ आ जाना। हम दोनों मिलकर आसपास के प्रसिद्ध स्थानों को देखेंगे। अपना केमरा साथ जरूर लाना। यहाँ के कुछ दृश्य मनमोहक हैं। कुछ तस्वीरें उतार सकते हो। मैं तुम्हे लेने स्टेशन जरूर आऊँगा। पत्र की प्रतीक्षा में,

KSEEB Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी सेतुबंध

तुम्हारा मित्र,
रमेशचंद्र

सेवा में
श्री. रामनारायण,
149, ‘रम्या’,
शांतिनगर,
बेलगावी, कर्नाटक.

a