KSEEB Solutions for Class 6 Hindi Chapter 25 वनमहोत्सव

Students can Download Hindi Lesson 25 वनमहोत्सव Questions and Answers, Summary, Notes Pdf, KSEEB Solutions for Class 6 Hindi helps you to revise the complete Karnataka State Board Syllabus and score more marks in your examinations.

Karnataka State Syllabus Class 6 Hindi Chapter 25 वनमहोत्सव

वनमहोत्सव Questions and Answers, Summary, Notes

अभ्यास

1. इनके उत्तर लिखो :

क. स्कूल में कौन – सा उत्स्व मनाया जा रहा था?
उत्तर:
स्कूल में वनमहोत्सव मनाया जा रहा था

a

ख. विश्व पर्यावरण दिवस किस तरीख को मनाया जाता है?
उत्तर:
जून विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।

ग. लता और गीता ने क्या कहा ?
उत्तर:
लता और गीता ने कहा कि – हम उनके चारों तरफ तारों की बाड़ लगायेंगी।

KSEEB Solutions

घ. विश्व पर्यावरण दिवस क्यों मनाया जाता है?
उत्तर:
पर्यावरण के प्रति जागति लाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।

ङ सबसे पहले किनसे पेड़ लगवाया गया ?
उत्तर:
सबसे पहले मुख्याध्यापक से पेड़ लगवाया गया

च. पेड़ लगाने से क्या – क्या लाभ है
उत्तर:
पेड़ लगाने से बहुत सारें लाभ होते हैं जैसे – पेडों से हमें प्राणवायु मिलती है कि व होती है शुद्ध हवा मिलती हैं पेडो से छाया मिलती है मकान बनाने के लिए लकडी मिलती हैं

KSEEB Solutions

छ. राजीव ने गुरु जी से क्या कहा ?
उत्तर:
राजीव ने गुरु जी से कहा कि -” मैं हर साल अपना जन्म दिन एक पेड़ लगाकर मनाऊँगा'”

2. कोष्टक में सही या गलत लिखो :

क. हमें पंड़ नहीं काटना चाहिए – सही
ख. पेड़ों से हानि होती है – गलत
ग. पेडों से छाया मिलती है – सही
घ. पेडों से अधिक वर्षा होती है – सही

3. चित्रों को देखो और पेडों के नाम लिखो:

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi Chapter 25 वनमहोत्सव 1

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi Chapter 25 वनमहोत्सव 2

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi Chapter 25 वनमहोत्सव 3

KSEEB Solutions

वनमहोत्सव Summary In Hindi

सारांश :
प्रस्तुत गद्य भाग नाटक के रुप में है। इस गद्य भाग का सारांश यह है कि – गुरु जी छात्रों से कहते हैं कि – आज स्कूल में वनमहोत्सव मनाएँगें वे यह भी समझाते हैं कि वनमहोत्सव क्यों मनाना चाहिए? उससे क्या लाभ? आदि प्रश्नों का समाधान भी दिया।

गुरु जी कहने लगे कि वर्ण के दिनों में पौधे लगाने से वे सुखते नहीं, बल्की जल्दी बढ़ते हुए पेड़ बन जाएँगें ज्यादा पेड़ लगाने से अच्छा वर्ण होती है’ पौधों को लगाने के बाद हम रोज उसकी चारों तरफ बाड़ बनाकर उन पौधों को पानी डालना चाहिए वनमहोत्सव कार्यक्रम का आरंभ – मुख्याध्यानक पौधा लगाने के साथ हुआ इसके बाद सभी

अध्यापक गण तथा छात्र पौधों कां लगाए और उन पौधों को पानी भी दिया गुरुजी, पेड़ लगाने से और लाभ के बारे में बताने लगे कि – पेड़ों से हमें प्राणवायु मिलती हैं पेड़ों से वर्ण होती हैं हमें शुद्ध हवा मिलती हैं पेड़ों से छाया मिलती है। इन्हीं पेडों से मकान बनाने के लिए लकड़ी भी मिलती हैं इन बातों को सुन कर राजीव ने कहा कि – वह हर साल अपना जन्म दिन एक पौधा लगाकर मनाएगा गुरु जी सलाह दी कि – “सभी ऐसा ही करेंगे तो यह धरती हरी – भरी हो जाएगी

शब्दार्थ:
चन = जंगल, महोत्सव = बड़ा उत्सव, बाड़ = घेरा, ओर = तरफ, प्राणवायु = अक्सिजन

KSEEB Solutions

वनमहोत्सव Summary In English

वनमहोत्सव Summary In English 1

Teacher: Children, today in our school we celebrate a function to encourage a forestation
Ramesh: Teacher, why should we celebrate forestation?
Teacher: See Ramesh, in the rainy season, if we plant a tree it won’t dry. So, now we celebrating this forestation
Asha: Sir, what is the benefit by doing this plantation?
Teacher: Asha, By trees, we get more rain.
John: Sir, what shall we do?
Teacher: Right question. We protect trees and plants first. We should make place around them and pour water every day.
Rahim & Ramesh: Sir, definitely, we plant the tree.
Seetha & Geetha: Sir, we make the arrangements.
Rakesh: Sir, I will water them every day.
Teacher: Yes, Alright, I am very happy to hear this. Come let us go and do the first plantation from our Headmaster. All: Yes sir, we all plant a one-one tree and water them.
Basanti: Sir, what is the benefit from doing plantation
Teacher: Basanti, very good question. By growing more trees, we get good air, means more oxygen, more trees mean more raining, From trees we get good air and shadow and wood for building construction.
All: Sir, we will celebrate forestation every year.
Rajeev: Sir, I will plant a tree on my birthday every year.
Teacher: Children, you all do like this, our earth will become greenery.

KSEEB Solutions

वनमहोत्सव Summary In Kannada

वनमहोत्सव Summary In Kannada 1
वनमहोत्सव Summary In Kannada 2

KSEEB Solutions

a