KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 11 समझदार राजू

Students can Download Hindi Lesson 11 समझदार राजू Questions and Answers, Summary, Notes Pdf, KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Karnataka State Board Solutions help you to revise complete Syllabus and score more marks in your examinations.

Karnataka State Syllabus Class 7 Hindi Chapter 11 समझदार राजू

समझदार राजू Questions and Answers, Notes, Summary

Samajdar Raju Lesson In Hindi Pdf KSEEB Class 7

I) एक वाक्य में उत्तर लिखिए :

KSEEB Solutions For Class 7 Hindi Chapter 11 प्रश्न 1.
राजु कौन सी कक्षा में पढता था?
उत्तर :
राजु चौथी कक्षा मे पढता था।

a

Samajdar Raju Lesson In Hindi प्रश्न 2.
घर आते हुए राजु ने खेत मे क्य देखा?
उत्तर :
घर आते हुए राजु ने खेत मे एक टूटी हुई रेल की पटरी को देखा।

Samajdar Raju Lesson In Hindi Question Answer प्रश्न 3.
राजु ने रेलगाडी रोकने के लिए क्या उपाय किया?
उत्तर :
राजु ने जल्दी से आप्नी लाल कमीज उतरी और उसे एक डंडे से बाँधकर रेलगाडी की तरफ जोर जोर से लहराने लगा।

KSEEB Solutions For Class 7th Hindi Chapter 11 प्रश्न 4.
प्रधानाचार्य ने राजु को पुरस्कार क्यों दिया?
उत्तर :
राजु को बहादुरी के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य द्धारा पुरस्कार दिया गया।

Class 7 Hindi Chapter 11 Explanation प्रश्न 5.
इस कहानी से हमे क्य – सीख मिलती है?
उत्तर :
इस कहानी से हमे सीख मिलती है कि मुसिबत समय घबराना नही चाहिए और हिम्म्त से काम चाहिए।

II) सही कथन पर (✓) तठ गलत कथन पर (✗) का चिहन लगाऔ:

  1. राजु तीसरी कक्षा में पढता था (✗)
  2. राजु बहादुर और समझदार था(✓)
  3. राजु की कमीज का रंग हरा था(✗)
  4. रेलगाडी रुक गयी थी(✓)
  5. राजु को प्रधानाचार्य ने पुरस्कार दिया (✓)

III) समनार्थक शब्दों का मिलान करो :

  1. समझदार – सयान
  2. व्यक्ति – आदमी
  3. अवसर – मौका
  4. बहादुर – वीर
  5. नजर – निगाह

IV) विलोम शब्दों का मिलान करो:

  1. समझदार – बेवकूफ
  2. सुबह – शाम
  3. आना – जाना
  4. रुकना – चलना
  5. बहादुर – कायर

V) खाली जगह भरो :

  1. राजु बडा समझदार और बहादुर बच्चा था।
  2. उस्से दूर से आती रेलगाडी दिखाई दी।
  3. वह आपनी लाल कमीज को लहराने लगा
  4. एक बच्चे की सूझ – बूझ से यात्रियों की जान संकट में आने से बच गयी।
  5. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजु को पुरस्कार दिया गया।

VI) लघु कविता को पूर्ण करो:

चलती है रेलगाडी पटरिया पर
बोलो, चलती है और सड़क पर
चलती हौ नाव और जहाज पानी पर
सोचकर बोलो, चलती हौ हवई जहाज आसमान पर

VII) वचन बदलो, वाक्य बदलो :

Samajdar Raju Lesson In Hindi Pdf प्रश्न 1.
उनकी जान संकट में आने से बच गयी?
उत्तर :
उनके जान संकट मे आने से बच गए।

Class 7 Hindi Chapter 11 Question Answer प्रश्न 2.
उसको एक उपाय सूझा?
उत्तर :
उसे एक उपाय सूझा।

KSEEB Solutions For Class 11 Hindi प्रश्न 3.
वह आपने खेत से घर लौट रहा था?
उत्तर :
वे आपने खेत से घर लौट रहा था।

Class 7 Hindi Chapter 11 Pdf प्रश्न 4.
उसे आसपास कोई व्यक्ति दिखई नहीं दिया?
उत्तर :
उसको आसपास कोई व्यक्ति दिखाई नहीं दिया

VIII) भारत देश में गणतंत्र दिवस के अलावा और किन किन दिनों को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है :
एक सूची बनाकर लिखो नमूना : त्योहार
दिनांक गणतंत्र दिवस 26 जनवरी

IX. कन्नड या अंग्रेजी में अनुवाद करो:

KSEEB Solutions For Class 7 Hindi Chapter 11

X. नीचे लिखे शब्दों को अकारादि क्रम में लिखो:
1. संकट, गणतंत्र, रेल गाडी,
अनजान, पुरस्कार अनजान, संकट, रेलेगाडी, गणतंत्र, पुरस्कार

2. अहसास, कपडा, बहादुरी,
हिम्मत, घबराना अहसास, घबराना, हिम्मत, बहादुरी, कपडा

3. मुसीबत, शाबाशी, समझदार,
पटरी, कक्षा कक्षा,पंटरी, मुसीबत, समझदार शाबाशी,

4. व्यक्ति, लाल, उपाय, कमीज, चिंता
व्यक्ति, चिंता, उपाय, लाल,कमीज

XI. सोचो और लिखो:
Samajdar Raju Lesson In Hindi KSEEB Class 7
घर – भर
कर – चार
वर – डर
फिर – पर

समझदार राजू Summary in Hindi

इस पाट से हम मुसिबत के समय समझादारी के बारे में सीख सकते है। राजू चौथी कक्षा में पढता था। वह समझ्दार और बहादूर लडका है। उसके खेत के पास से रेल की पटरी गुजरती थी। एक दिन वह घर लौट रह था। तभी ऊसकी नजर रक दटी हई पटरी पर पड़ी। वह घबरा गय।
Samajdar Raju Lesson In Hindi Question Answer KSEEB Class 7

वह ईधर उधर देखा कोई दिखाई नहीं पडा। तभी एक ट्रेन आ रहा था। उसको एक उपाय सूक्षआ उसने अपनी लाल कमीज उतारी और लकडी के सारे जोर जोर से हिलाने लगा। ट्रेन रुक गई सारे यात्री बाहर आए और धन्यवाद दिया। गणतंत्र दिवस को राजू को उसके पाठशाला मे उसे उस्की वीरता के लिए पुरस्कार दिया गया।

समझदार राजू Summary in Kannada

KSEEB Solutions For Class 7th Hindi Chapter 11

Class 7 Hindi Chapter 11 Explanation KSEEB

समझदार राजू Summary in English

Raju was a brave he was studying in 14th std. He was a very brave boy. A railway track passed through his farm land. Once he was returning home from school. He noticed that railway track was broken he looked around, there was no one. He didn’t got panicked he stayed calm. He got a plan. He took out his shirt which ws red in colour and started swinging in air.

The train stopped. All passengers came out and thanked him for saving their lives. He was rewarded bravery award from his school for his courageous did.

समझदार राजू शब्दार्थ :

  • समझदार – सयाना, होशियर
  • पटरी – रेलवे मार्ग
  • व्यक्ति – आदमी अचानक – एकाएक
  • अवसर – मौका
  • बहादूर – साहसी
  • न्जर -निगाह, दृष्टि
  • चिंता – सोच, फिकर
  • रूकना – ठहरना
  • पुरस्कार – इनाम

 

KSEEB Solutions for Class 7 Hindi

a