KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 13 बोल ऊठी बिटिया

Students can Download Hindi Lesson 13 बोल ऊठी बिटिया Questions and Answers, Summary, Notes Pdf, KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Karnataka State Board Solutions help you to revise complete Syllabus and score more marks in your examinations.

Karnataka State Syllabus Class 7 Hindi Chapter 13 बोल ऊठी बिटिया

बोल ऊठी बिटिया Questions and Answers, Notes, Summary

I) इन प्रश्नों को उत्तर लिखो:

KSEEB Solutions

प्रश्न 1.
बिटिया क्या कहकर बुला रही थी?
उत्तर :
बिटिया माँ कहकर बुला रही थी?

a

प्रश्न 2.
बिटिया क्या खाकर आयी थी?
उत्तर :
बिटिया मिट्टी खाकर आयी थी?

प्रश्न 3.
बिटिया की आँखे में क्या छलक रहा था?
उत्तर :
बिटिया की आँखे मे कौतुहल छलक रहा था

II) इस पद्य भाग को पूरा कीजिए :

मैं बचपन को बुला रही थी।
बोल उठी बिटिया मेरी
नंदनवन सी फूल उठी
यह छोटी सी कुटिया मेरी।

III) उदाहरण के अनुसार लिखो :

प्रश्न 1.
वह दूध बेचती थी। वे दूध बेचती थी
उत्तर :
वह चित्र बनाती हूँ। वे चित्र बनती थी

प्रश्न 2.
मैं अंडे लाता हूँ। हम अंडे लाते है
उत्तर :
मैं पुस्तक पढता हूँ। हम पुस्तक पढते है।

प्रश्न 3.
मैंने फल खाया। हमने फल खाया
उत्तर :
मैंने नीबू खरीदा। हमने नीबू खरीदा।

प्रश्न 4.
तुम दुध पिओगे। आप दुध पियेंगे
उत्तर :
तुम मिठाई खओगे। आप मिठाई खयेंगे

IV) उदाहरण के अनुसार तुकांत शब्द चुनकर लिखो :
उदाहरण : बाल – चाल
1. जान – पान
2. उठाया – गिराया
3. आते – जाते
4. भेड – पेड
5. सच्चे – बच्चे

V) कविता को कंठस्थ कीजिए:

मैं बचपन को बुला रही थी
बोल उठी बिटिया मेरी
नंदनवन सी फूल उठी
यह छोटी सी कुटिया मेरी।

माँ ओ कहकर बुला रही थी
मिट्टी खाकर आयि थी
कुछ मुँह में, कुछ लिये हाथ में,
मुझे दिखने लाई थी।

पुलक रहे थे अंग दृगों में
कौतूहल था छलक रहा;
मुँह पर भी आहलाद लालिमा,
विजय गर्व था झलक रहा।

VI) कविता से तुकांत शब्दों को चुनकर लिखो:
उदाहरण :

  • बचपन – नंदनवन
  • बिटिया – कुटिया
  • आयी – लाई फूल
  • छलक – चलक

VII) विलोम शब्दों का मिलन करो

  1. वरदान – आभिशाप
  2. सुख – दुःख
  3. बलवान – बलहीन
  4. धनी – निर्धन
  5. जीवन – मरण
  6. सुबह – शाम
  7. इतना – उतना
  8. पवित्र – अपवित्र

बोल ऊठी बिटिया कवयित्री का परिचय :

सुभद्रा कुमारी चौहान हिन्दी की प्रसिध्द कवियित्री हैं। आपका जन्म 1904 में हुआ और मृत्यु 1948 को एक कार दुर्घटना में हुई। आपकी काव्य पक्तियाँ “खूब लडी मर्दानू वह तो अँसीवाली रानी थी” प्रसिद्ध है। “मुकुल”आपका कविता संग्रह है। इस के अलवा आपका कहानी संकलन और शिशु साहित्य भी है।

KSEEB Solutions

बोल ऊठी बिटिया Summary in Hindi

“सुभद्राकुमारी चौहान” शैराव के विविध चित्र बहुत सहज शैली में व्यक्त करनेवाली कवियित्री हैं। इस कविता में बिटिया की बोली का और मिट्टी खाने के प्रसंग का वर्णन है। माँ- बेटी का मधुर वात्सल्य का चित्रण इस में निहित है।

कवियित्री कहती है कि – “मैं बचपन को बुला रही थी, तब मेरी बिटिया बोल उठी।” तब मेरी कुटिया (घर) नंदनवन जैसी आनंद से भर गयी।

मेरी बेटी मुझे,”माँ आओ” कहकर बुला रही थी। वह मि ी खाकर, हाथ में भी लाभी थी। और मुझे उस मिी को दिखाने लगी। – उस्की आँखों के कुतुहल छलक रही थी। उसका अंग आनंद से पुलकित हो रहा था। मुँह पर लालिमा और विजय गर्व से वह झलक रही।।

मैंने सहज रुप से बेटी से पूछा – “यह क्या लायी “? बोल उठी वह माँ खाओ”। तब मेरा हृदय खुशी से प्रकुलित ही उठी और कहने लगी तुम्ही खाओ।

बोल ऊठी बिटिया Summary in Kannada

KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 13 बोल ऊठी बिटिया 1
KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 13 बोल ऊठी बिटिया 2

बोल ऊठी बिटिया शब्दार्थ
KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 13 बोल ऊठी बिटिया 3
KSEEB Solutions for Class 7 Hindi

a